फोटो18 सोनुवा 4 – चापाकल के पास घायल अवस्था में पड़ी वृद्ध महिला.18 सोनुवा 5 – घर मंे मृत पड़ा दामु बोदरा.18 सोनुवा 6 – हत्या के आरोपी मेंजारी कुई.- घटना सोनुवा थाना से एक किमी दूर विक्रमपुर गांव की घटना- गांव के वृद्ध दंपती ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, सोनुवासोनुवा थाना अंतर्गत बिक्रमपुर गांव में शाम करीब 5 बजे डायन के आरोप में डंडे से पीट-पीट कर एक दंपती की हत्या कर दी गयी़ इस घटना को गांव के ही वृद्ध दंपती ने अंजाम दिया है़ सूचना मिलने पर सोनुवा थाना प्रभारी बृजलाल राम सदलबल घटनास्थल पहुुंच कर शव कब्जे में लिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक बिक्रमपुर गांव निवासी वृद्ध दंपती लुतु बोदरा व उसकी पत्नी मेंजारी कुई को शक था कि गांव के दामु बोदरा व उसकी पत्नी ने जादू-टोना कर रही है़ इसी बात को लेकर गुस्से में लुतु बोदरा व उसकी पत्नी मेंजारी कुई ने दामू के घर जाकर डंडे से पीट-पीट कर दोनों पति-पत्नी की हत्या कर दी़ वहीं दामु की पत्नी घायल अवस्था मेें घर के पास चापाकल के पास घंटों पड़ी रही़ वह घंटों दर्द से कराहती रही़ लेकिन किसी भी ग्रामीणों ने उसे उठाने की जहमत नहीं उठायी़ जब पुलिस ने उसे इलाज के लिए वाहन में लादा तो उसकी मौत हो गयी.दामु व उसकी पत्नी दोनों डायन थे, इसलिए कर दी हत्या – मेंजारी कुई, आरोपीदामु व उसकी पत्नी दोनों डायन थे तथा हमारे परिवार पर जादू-टोना कर दिया था़ जिससे हम पति-पत्नी दोनों अक्सर बीमार रहते थे़ जिस कारण मैंने दोनों को मार डाला.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनुवा में डायन के आरोप मंे वृद्ध दंपती की हत्या
फोटो18 सोनुवा 4 – चापाकल के पास घायल अवस्था में पड़ी वृद्ध महिला.18 सोनुवा 5 – घर मंे मृत पड़ा दामु बोदरा.18 सोनुवा 6 – हत्या के आरोपी मेंजारी कुई.- घटना सोनुवा थाना से एक किमी दूर विक्रमपुर गांव की घटना- गांव के वृद्ध दंपती ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, सोनुवासोनुवा थाना अंतर्गत बिक्रमपुर गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement