परसुडीह : थाना हाजत से भागने का मामला दर्ज

17 मार्च को शौच करने के बहाने फरार हो गया था आरोपी सुकुमार जमशेदपुर. सरजामदा स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार सुकुमार दत्ता के परसुडीह थाना हाजत से फरार होने पर उसके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सिपाही शिव प्रसाद बालक के बयान पर शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 6:02 PM

17 मार्च को शौच करने के बहाने फरार हो गया था आरोपी सुकुमार जमशेदपुर. सरजामदा स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार सुकुमार दत्ता के परसुडीह थाना हाजत से फरार होने पर उसके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सिपाही शिव प्रसाद बालक के बयान पर शुक्रवार को थाने में फरार होने का मामला दर्ज हुआ. पुलिस के मुताबिक 17 मार्च को सिपाही सुकुमार को शौच कराने के लिए थाना कैंपस ले गया था. इसी दौरान सुकुमार ने हाथ पतला होने के कारण हथकड़ी निकाल दी और फरार हो गया. 10 मिनट तक शौच से बाहर न निकलने पर सिपाही को संदेह हुआ. दरवाजा खोलने पर देखा कि वह फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में गालूडीह में छापेमारी कर रही है. परसुडीह : दहेज प्रताड़ना का केस दर्जजमशेदपुर. मकदमपुर रोड नंबर एक निवासी नाजरा परवीन ने संबलपुर निवासी पति मो फिरोज, ननद शाहीन तथा देवर कासिम के खिलाफ परसुडीह थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. नाजरा के मुताबिक 10 नवंबर 2012 को उसकी शादी मो फिरोज से हुई थी. शादी के 10 दिन बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा. ससुराल वालों ने टेंपो खरीदने के लिए एक लाख रुपये की मांग की. इस पर नाजरा ने अपने पिता से 50 हजार रुपये ससुराल वालों को दिलवाये. फिर ननद की शादी के लिए भी रुपये मांगे गये. इस बार नाजरा ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिल कर उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया.

Next Article

Exit mobile version