आजादनगर : देवर ने की मारपीट, दुष्कर्म की धमकी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिरनगर रोड नंबर नौ नुरानी मसजिद निवासी एक महिला से उसके देवर ने मारपीट की और दुष्कर्म करने की धमकी देकर फरार हो गया. इस संबंध में पीडि़ता ने अफरोज अहमद के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. घटना 18 मार्च की है. महिला ने बताया कि अफरोज अक्सर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिरनगर रोड नंबर नौ नुरानी मसजिद निवासी एक महिला से उसके देवर ने मारपीट की और दुष्कर्म करने की धमकी देकर फरार हो गया. इस संबंध में पीडि़ता ने अफरोज अहमद के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. घटना 18 मार्च की है. महिला ने बताया कि अफरोज अक्सर शराब के नशे में घर आता है और मारपीट करता है. 18 मार्च को महिला के घर उसकी तीन रिश्तेदार महिलाएं आयी थीं. इसी दौरान अफरोज भी वहां आ गया और हाथ पकड़कर मारपीट करने लगा. उसने रिश्तेदारों से भी गाली-गलौज की.जुगसलाई में युवक से मारपीटजमशेदपुर. जुगसलाई के महतोपाड़ा रोड निवासी एक युवक को घर से बुला कर उसकी पिटाई की गयी. इस संबंध में पीडि़त युवक चांद ने जुगसलाई थाने में शाजिद समेत अन्य दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना 18 मार्च की दोपहर साढ़े तीन बजे की है.