एमजीएम अस्पताल : कई वार्डों में नहीं है पानी

मरीज से लेकर कर्मचारी तक परेशान (फ्लैगसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के ऑर्थो, सर्जरी, इएनटी एवं मेडिकल वार्ड मंे पिछले कई दिनों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे मरीजों के साथ कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. किसी तरह इधर-उधर से पानी लाकर काम चलाया जा रहा है. वार्ड के कर्मचारियों के मुताबिक पानी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:03 PM

मरीज से लेकर कर्मचारी तक परेशान (फ्लैगसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के ऑर्थो, सर्जरी, इएनटी एवं मेडिकल वार्ड मंे पिछले कई दिनों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे मरीजों के साथ कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. किसी तरह इधर-उधर से पानी लाकर काम चलाया जा रहा है. वार्ड के कर्मचारियों के मुताबिक पानी नहीं रहने से मरीजों की ड्रेसिंग भी ठीक ढंग से नहीं हो पाती है. कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्तअस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी ने बताया कि अस्पताल मंे भवन निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा है, जिससे कई जगहों पर पानी का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण वार्ड में पानी नहीं पहुंच रहा है. वैसे सभी ऑपरेशन थियेटर में अलग से पानी की व्यवस्था की गयी है. वहां पानी की कमी नहीं है. वार्ड में पानी पहंुचे इसकी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए ठेकेदार को भी अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version