आंखों पर पट्टी बांध कर दिखायेंगे करतब

जमशेदपुर : शहर का माहौल भक्तिमय बन गया है. राम भक्त हनुमान की भक्ति में हर कोई लीन है. उनकी आराधना में शहर के अखाड़े भी अपने-अपने स्तर से जुट गये हैं. इसी क्रम में श्रीश्री अष्टसिद्धी पंचवटी हनुमान मंदिर कमेटी बारीडीह की ओर से इस बार बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में राम नवमी अखाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:55 AM
जमशेदपुर : शहर का माहौल भक्तिमय बन गया है. राम भक्त हनुमान की भक्ति में हर कोई लीन है. उनकी आराधना में शहर के अखाड़े भी अपने-अपने स्तर से जुट गये हैं. इसी क्रम में श्रीश्री अष्टसिद्धी पंचवटी हनुमान मंदिर कमेटी बारीडीह की ओर से इस बार बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में राम नवमी अखाड़ा को खास बनाने की तैयारी की गयी है.
इस बार बाहर के भी कई कलाकारों को बुलाया गया है.जुलूस में हनुमानजी के बालपन की झलक भी झांकी के रूप में देखने को मिलेगी. कमेटी की ओर से बताया गया है कि रामनवमी जुलूस में ट्रेलर पर भव्य झांकी निकाली जायेगी. इसके साथ ही आंखों पर पट्टी बांधकर रामभक्त करतब दिखायेंगे. इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें इलाके के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version