सिदगोड़ा टाउन हॉल में इएलएम चर्च का क्रूस की वाणी समारोह आयोजित (दुबेजी देंगे फोटो)
जमशेदपुर. इटरनल लाइफ फाउंडेशन चर्च सोनारी द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में शुक्रवार को आयोजित क्रूस की वाणी समारोह को संबोधित करते हुए पास्टर राकेश कंडुलना ने कहा कि संसार में जिस मकसद के लिए हमें परमेश्वर ने भेजा है, उसे हमें हर हाल में पूरा करना है. क्रूस पर जब प्रभु यीशु को चढ़ाया गया […]
जमशेदपुर. इटरनल लाइफ फाउंडेशन चर्च सोनारी द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में शुक्रवार को आयोजित क्रूस की वाणी समारोह को संबोधित करते हुए पास्टर राकेश कंडुलना ने कहा कि संसार में जिस मकसद के लिए हमें परमेश्वर ने भेजा है, उसे हमें हर हाल में पूरा करना है. क्रूस पर जब प्रभु यीशु को चढ़ाया गया था, तो उन्होंने इस बात का बयां करते हुए कहा था उनका धरती पर आने का उद्देश्य पूरा हुआ. उनके द्वारा शुरू किया गया कार्य आज पूरे विश्व में मसीही समुदाय द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने प्रभु यीशु द्वारा क्रूस पर चढ़ाये जाने के दौरान जो सात वचन पढ़े थे, उनका विस्तार से वर्णन किया गया. उन्होंेने कहा कि क्रूस का वचन कया है, इसे हमें समझना होगा. अगर हमें खुद को क्षमा के लिए आगे करना है तो पहले एक दूसरे को क्षमा करने की हिम्मत जुटानी होगी. अपने पापांे से पश्चताप करना होगा. इस अवसर पर आयकर आयुक्त बिरसा एक्का, पास्टर शिशिर केरकेक्टा, पास्टर सुरेश धन्ना कुमार, विपिन दास, नोयल कर्मकार, रौनक दास, धीरेन दास, पास्टर बबलू बड़ाईक, पास्टर अलफ्रेड दास, पास्टर नथानियल मुर्मू आदि मौजू रहे.