एनआइटी में बच्चों ने की चित्रकारी
फोटो : 20 प्रिय-5लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुर एनआइटी जमशेदपुर में 3-5 अप्रैल तक होने वाले टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट ओजस के तहत शुक्रवार को बच्चों के लिए चित्रांकन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल 124 बच्चों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम प्रयास एक कोशिश के तहत संकल्प नामक संस्था के सहयोग से […]
फोटो : 20 प्रिय-5लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुर एनआइटी जमशेदपुर में 3-5 अप्रैल तक होने वाले टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट ओजस के तहत शुक्रवार को बच्चों के लिए चित्रांकन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल 124 बच्चों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम प्रयास एक कोशिश के तहत संकल्प नामक संस्था के सहयोग से हुआ. इसमें शिक्षक अशोक कुमार व जयंत कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया.