फैशन एप्स : प्रिंटेड समर शर्ट

फिर डिमांड में आयी प्रिंटेड समर शर्ट पुरानी डॉन फिल्म तो आपको याद ही होगी. उस फिल्म में अमिताभ बच्चन की प्रिंटेड शर्ट्स ने युवाओं के दिलों पर खूब राज किया था. सालों बाद यह फैशन फिर से युवाओं के बीच पॉपुलर हो रहा है. नये रंगों और डिजायन के साथ बाजार में इन दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 5:03 PM

फिर डिमांड में आयी प्रिंटेड समर शर्ट पुरानी डॉन फिल्म तो आपको याद ही होगी. उस फिल्म में अमिताभ बच्चन की प्रिंटेड शर्ट्स ने युवाओं के दिलों पर खूब राज किया था. सालों बाद यह फैशन फिर से युवाओं के बीच पॉपुलर हो रहा है. नये रंगों और डिजायन के साथ बाजार में इन दिनों प्रिेंटेड शर्ट्स की कई किस्में आयी हुई हैं. जिन्हें युवा हाथों-हाथ ले रहे हैं. यह कई मामले में अन्य शर्ट्स से बेहतर साबित होती है. 100 परसेंट कॉटन फैब्रिक से बनी ये शर्ट काफी आरामदायक हैं. इस शर्ट के सामने वाले हिस्से को प्रिंटेड डिजायन दी गयी है. जिसमें कई तरह की डिजायन जैसे ब्लॉक, क्यूब, हार्ट, ओवल आदि ज्यादा बिक रहे हैं. फुल आर्म की इस शर्ट में औसत लंबाई दी गयी है. इस शर्ट को आप ओपेन और इन दोनों ही तरीके से पहन सकते हैं. इसे आप जींस और ट्राउजर किसी के साथ भी मैच कर सकते हैं. प्राइस – 800 रुपयेखासियत – 100 परसेंट कॉटन

Next Article

Exit mobile version