जन स्वास्थ्य संस्था 29 को लगायेगी सेवा शिविर
जमशेदपुर. सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित जन स्वास्थ्य संस्था कार्यालय में रविवार को संस्था की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महासचिव एसएल दास ने की. इस दौरान सदस्यों ने सोनारी राम मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर 29 मार्च को सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया. शिविर में मीठा ठंडा पानी व […]
जमशेदपुर. सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित जन स्वास्थ्य संस्था कार्यालय में रविवार को संस्था की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महासचिव एसएल दास ने की. इस दौरान सदस्यों ने सोनारी राम मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर 29 मार्च को सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया. शिविर में मीठा ठंडा पानी व चना-गुड़-बादाम वितरित किया जायेगा. उद्घाटन जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय करेंगे. बैठक में बीके दूबे, एके पांडेय, खेमलाल, आरके ठाकुर, बादल चक्रवर्ती, एमए रहमान, अशोक मंडल आदि लोग मौजूद थे.