बिजली विभाग का बकाया वसूली अभियान तेज
प्रतिनिधि, जगन्नाथपुरबिजली विभाग के द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए अभियान और तेज करने का निर्णय लिया गया है. रविवार को फ्रेंचाइजी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. फ्रेंचाइजी की संचालिका सुमन बिरूवा ने बताया कि नोवामुंडी अवर प्रमंडल के तहत 14 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. इसमें से मात्र 30 प्रतिशत ही बिजली […]
प्रतिनिधि, जगन्नाथपुरबिजली विभाग के द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए अभियान और तेज करने का निर्णय लिया गया है. रविवार को फ्रेंचाइजी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. फ्रेंचाइजी की संचालिका सुमन बिरूवा ने बताया कि नोवामुंडी अवर प्रमंडल के तहत 14 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. इसमें से मात्र 30 प्रतिशत ही बिजली बिल नियमित जमा करते हैं. 70 फीसदी उपभोक्ताओं के पास विभाग का करोड़ों रुपये बकाया है. विभाग के द्वारा बड़े बकायेदारों के साथ-साथ 2 हजार और 5 हजार बकाया राशि वालों की भी बिजली काटने का निर्णय लिया गया है. 23 मार्च सोमवार से कभी भी किसी बकायेदार की बिजली काटी जा सकती है. सुमन बिरूवा ने बताया कि बकायेदारों पर नरमी नहीं बरती जायेगी और वसूली के लिए फ्रेंचाइजी पुलिस बल का भी सहारा लेगी. बकायेदारों के साथ-साथ अवैध बिजली धारकों पर भी कार्यवाही की जायेगी. नोवामुंडी अवर प्रमंडल के तहत 7 सब स्टेशन हैं, जिसके उपभोक्ताओं से वसूली करने का जिम्मा फ्रेंचाइजी को दिया गया है. इसके द्वारा मार्च से वसूली अभियान प्रारंभ किया गया है. पहले चरण के अभियान में कई बड़े बकायेदारों पर दबिश बनाया गया था, जिससे काफी राशि वसूली हुई. अब बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.