सिदगोड़ा : पता पूछा और महिला से चेन छीन ली
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा के शिव सिंह बागान निवासी रेखा मिश्रा से उनके घर के गेट पर दो युवक चेन छिनतई कर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद रोड नंबर एक के पास खड़ी बाइक पर सवार होकर दोनों फरार हो गये. घटना रविवार सुबह छह बजे की है. इस संबंध में महिला […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा के शिव सिंह बागान निवासी रेखा मिश्रा से उनके घर के गेट पर दो युवक चेन छिनतई कर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद रोड नंबर एक के पास खड़ी बाइक पर सवार होकर दोनों फरार हो गये. घटना रविवार सुबह छह बजे की है. इस संबंध में महिला के पति जिपेश्वर सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक महिला अपने बरामदे में बैठी थी. पति मॉर्निंग वाक पर गये थे. उनका पोता चेतन घर पर था. इसी बीच दो युवक आये. एक युवक ने महिला से पूछा कि उन्होंने गाड़ी बुकिंग करायी थी. इसके बाद दूसरे युवक ने महिला को एक कागज दिखाया और पता बताने के बहाने गेट पर बुलाया. महिला जैसे गेट में पहुंची. मौका पाकर युवक ने गले से चेन छीनी और दौड़ कर भागने लगे. शोर मचाने पर पोता चेतन अंदर से बाहर निकला और उच्चकों का पीछा करने लगा. उच्चके रोड नंबर एक के पास खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. उप प्राचार्या से भी हुई थी छिनतईसिदगोड़ा में जिस जगह छिनतई की घटना हुई. उसी जगह पर पिछले वर्ष दो जुलाई को ग्रेजुएट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ उमा सिन्हा से चेन छिनतई हुई थी. उप प्राचार्या साकची बाजार से अपने घर लौट रही थी. बाइक पर सवार युवकों ने हाथापाई कर चेन छीन ली.