पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का सफाईकर्मी गिरा, घायल (फोटो मनमोहन)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुरी- नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12801) का सफाईकर्मी प्रशांत कुमार मोहंती (28 वर्षीय) चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. यह घटना टाटा -चांडिल स्टेशन के बीच सुबह आठ बजे हुई. सिर और बदन में गंभीर चोट आयी है. प्रशांत को टाटानगर स्टेशन पर रेल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. फिर बेहतर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुरी- नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12801) का सफाईकर्मी प्रशांत कुमार मोहंती (28 वर्षीय) चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. यह घटना टाटा -चांडिल स्टेशन के बीच सुबह आठ बजे हुई. सिर और बदन में गंभीर चोट आयी है. प्रशांत को टाटानगर स्टेशन पर रेल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. फिर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. रेल पुलिस प्रशांत के ट्रेन सेे गिरने के कारणों का पता कर रही है. घायल प्रशांत कुछ बोल नहीं पा रहा था. इस कारण रेल पुलिस ने प्रशांत का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई करने का संकेत दिया है. वह ओडि़शा का रहने वाला है और ट्रेन में सफाई एजेंसी के अंतर्गत काम करता था.