राजनगर में झामुमो नेता की हत्या
प्रतिनिधि, राजनगरथाना क्षेत्र के तिरिलडीह चेक डैम के बगल पुलिया के नीचे झामुमो नेता दशमन पान की अधजली लाश बरामद हुई है. आशंका जतायी जा रही है,कि दशमन पान की हत्या करने के बाद उसे जला कर फेंक दिया गया. दशमन पान की लाश को राजनगर थाना के एसआइ रामजी सिंह ने पुलिस बल के […]
प्रतिनिधि, राजनगरथाना क्षेत्र के तिरिलडीह चेक डैम के बगल पुलिया के नीचे झामुमो नेता दशमन पान की अधजली लाश बरामद हुई है. आशंका जतायी जा रही है,कि दशमन पान की हत्या करने के बाद उसे जला कर फेंक दिया गया. दशमन पान की लाश को राजनगर थाना के एसआइ रामजी सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के केलुगोट निवासी दशमन पान (45) का किसी औरत के साथ अवैध संबंध था. वह बीते शुक्रवार से अपने घर से गायब था. इस संबंध में थाना प्रभारी जय प्रकाश नारायण चौधरी ने कहा कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि धुलीपदा निवासी छोटू चांपिया की पत्नी के साथ बीती शुक्रवार को चाईबासा निकला था. छोटू चांपिया को दशमन पान के चाईबासा में होने की सूचना मिलने के पश्चात उसने चाईबासा में दशमन पान की हत्या करने के पश्चात सूमो गाड़ी से लाद कर तिरिलडीह गांव के चेकडैम के बगल पुलिया में फेंक दिया तथा जला दिया गया. अधजला होने के कारण पहले पहचान में काफी दिक्कत हुई. बाद में दशमन पान के रूप में उसकी पहचान की गयी.
