जमशेदपुर: टाटानगर मॉडल स्टेशन के पार्किग पर ए कंपनी (अपराधी अखिलेश सिंह) की नजर है. उसने एक ठेकेदार के माध्यम से टेंडर डाला है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी समेत कुल छह लोगों ने टेंडर डाला है.
टेंडर को लेकर झगड़े और हिंसक संघर्ष की आशंका बन गयी है. इस बाबत खुफिया विभाग ने रेल प्रशासन के साथ डीसी और एसएसपी को सूचित किया है. कोटेशन के आधार पर टेंडर होना है.
गौरतलब हो कि टाटानगर पार्किग का ठेका पहले उपेंद्र सिंह के पास था. ठेका समाप्त होने के बाद सही ढंग से कोई भी ठेकेदार पार्किग का संचालन नहीं कर पा रहा है. काशीडीह के अनिल सिंह, अजीत राय ने कोटेशन के आधा पर ठेका लिया था, लेकिन ससमय रकम का भुगतान नहीं करने पर रेल प्रशासन से उसका ठेका रद्द कर दिया. इस कारण रेलवे को प्रतिमाह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

