वीआइएल का ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर से

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के वचरुअल इंटरैक्टिव लर्निग (वीआइएल) प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर से संस्थान की वेबसाइट पर बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस बार वीआइएल प्रोग्राम को खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें उम्मीदवारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 8:44 AM

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के वचरुअल इंटरैक्टिव लर्निग (वीआइएल) प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर से संस्थान की वेबसाइट पर बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस बार वीआइएल प्रोग्राम को खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें उम्मीदवारों को उनके ही शहर में प्रबंधन की शिक्षा दी जायेगी. यह कोर्स कामकाजी लोगों के स्किल डेवलपमेंट में मुख्य भूमिका निभाता है. इसकी शुरुआत 2002 में हुई थी.

क्या है वीआइएल
हगेस कम्यूनिकेशन इंडिया लिमिटेड और रिलायंस वर्ल्ड के सहयोग से एक्सएलआरआइ वीआइएल प्रोग्राम चलाता है. इसमें देश के 150 ऑनलाइन क्लास रूम में छात्रों को शिक्षा दी जाती है. यह कोर्स नाइजीरिया में भी संचालित होता है.

वीआइएल प्रोग्राम एक साल का होता है. छात्रों को 300 घंटे के वचरुअल क्लास रूम में उपस्थित होना होगा. इसे पूरा करने वाले छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इस कोर्स में करीब तीन से चार हजार विद्यार्थी भाग लेते हैं. कोर्स में दाखिले के लिए स्नातक के साथ-साथ दो साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version