‘कुछ नेता बरगलाने में लगे हैं’

जमशेदपुर: जुस्को के कमेटी मेंबर सूरज सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों की एक बैठक हुई. एग्रिको मैदान में आयोजित बैठक में कहा गया कि जुस्को यूनियन के चुनाव को देखते हुए कुछ नेता अपने आंका के इशारे पर अनर्गल प्रलाप करने लगे हैं. ... वे यूनियन द्वारा किये गये जिस खचर्ेे की बात मजदूरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 8:45 AM

जमशेदपुर: जुस्को के कमेटी मेंबर सूरज सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों की एक बैठक हुई. एग्रिको मैदान में आयोजित बैठक में कहा गया कि जुस्को यूनियन के चुनाव को देखते हुए कुछ नेता अपने आंका के इशारे पर अनर्गल प्रलाप करने लगे हैं.

वे यूनियन द्वारा किये गये जिस खचर्ेे की बात मजदूरों को बताकर बरगलाना चाहते हैं, उस पर पहली मीटिंग में सहमति ली गयी थी और इस बैठक में वे नेता भी शामिल थे.

साथ ही हाउस में सर्वसम्मति से इसे पास किया गया था. अब चूंकि चुनाव नजदीक आ गया है और उनके कार्य क्षेत्र के कर्मचारी इनके द्वारा किये गये कार्यो का लेखा जोखा मांगने लगे है, तो घबराहट में अनर्गल बयान देने लगे हैं. इस बैठक में सूरज सिंह, कामेश्वर शर्मा, बिपुल चक्रवर्ती, आशीष बनर्जी, प्रदीप दास, आर सिंह, जमील अख्तर आदि मौजूद थे.