जिले में नहीं मिले 10 प्रतिभावान शिक्षक

संवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए एक अनुमंडल से 5-5 शिक्षकों के नाम के प्रस्ताव को विभाग के पास भेजना था. लेकिन पूर्वी सिंहभूम से 10 के बजाय छह शिक्षकों के नाम ही मानव संसाधन विकास विभाग के पास भेजा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए एक अनुमंडल से 5-5 शिक्षकों के नाम के प्रस्ताव को विभाग के पास भेजना था. लेकिन पूर्वी सिंहभूम से 10 के बजाय छह शिक्षकों के नाम ही मानव संसाधन विकास विभाग के पास भेजा गया है. बताया गया कि धालभूम व घाटशिला अनुमंडल से तीन-तीन शिक्षकों के नाम को शिक्षा विभाग की ओर से भेजा गया है. मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से जिन शिक्षकों का चयन किया जायेगा, उन्हें 10 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. जिले से कम शिक्षकों के नाम भेजे जाने पर डीइओ ने कहा कि जो शिक्षक तय मापदंड को पूरा कर रहे थे, उनके नाम को भेजा गया है. उक्त शिक्षकों के नाम पर अंतिम फैसला विभाग की ओर से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version