हरिनाम संकीर्तन 2 अप्रैल से
प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के जुगीतोपा (मदनासाई) गांव में आगामी दो अप्रैल से सोलह प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. अखंड हरिनाम संकीर्तन के लिए आगामी एक अप्रैल को गंधाधिवास आरंभ होगा. जो तीन अप्रैल तक चलेगा. आगामी चार अप्रैल को पूर्णाहूति घुलट के बाद यह संपन्न हो जायेगा. हरिनाम संकीर्तन की तैयारी […]
प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के जुगीतोपा (मदनासाई) गांव में आगामी दो अप्रैल से सोलह प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. अखंड हरिनाम संकीर्तन के लिए आगामी एक अप्रैल को गंधाधिवास आरंभ होगा. जो तीन अप्रैल तक चलेगा. आगामी चार अप्रैल को पूर्णाहूति घुलट के बाद यह संपन्न हो जायेगा. हरिनाम संकीर्तन की तैयारी की जा रही है.स्वच्छता सप्ताह पर विसेपा ने सफाई अभियान चलायाप्रतिनिधि, राजनगरराष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता सप्ताह के अवसर पर विश्व सेवा परिषद की ओर से कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो के नेतृत्व में मगरकेला चौक स्थित चापाकल को साफ किया गया. चापाकल में काफी गंदा एवं कूड़ा करकट भरा हुआ था. इस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए रोहित महतो ने कहा कि जल ही जीवन है. इसलिए हम सभी को चापाकल के आसपास का क्षेत्र साफ-सुथरा रखना चाहिए.हेंसल में शांति समिति की बैठक संपन्नप्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के हेंसल में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी जय प्रकाश नारायण चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी जय प्रकाश नारायण चौधरी ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें ताकि दूसरों को किसी तरह की दिक्कत न हो. रामनवमी पर्व में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. बैठक में गोपाल सरकार, मनोज पटनायक, विनोद ज्योतिषी, शेर मोहम्मद, कुबेरकांत षाड़ंगी, मनबोध गोप, शंभु सरदार, तापस दास, संटू नायक आदि उपस्थित थे.