भूमि बचाओ श्रम बचाओ आंदोलन आज से (फोटो मनमोहन की 6)
सीपीआइएमएल-3, 4 अप्रैल को भुनेश्वर और 4 से 6 मई तक पटना में सम्मेलन -सौ दिनों तक चलने वाले अभियान का समापन 30 जून को होगा संवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम के नेतृत्व में 23 मार्च से राष्ट्रीय स्तर पर ‘भूमि बचाओ श्रम बचाओ’ अभियान की शुरुआत होगी. सौ दिन तक चलने वाले अभियान […]
सीपीआइएमएल-3, 4 अप्रैल को भुनेश्वर और 4 से 6 मई तक पटना में सम्मेलन -सौ दिनों तक चलने वाले अभियान का समापन 30 जून को होगा संवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम के नेतृत्व में 23 मार्च से राष्ट्रीय स्तर पर ‘भूमि बचाओ श्रम बचाओ’ अभियान की शुरुआत होगी. सौ दिन तक चलने वाले अभियान का समापन 30 जून को होगा. यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी लेनिनवादी (लिबरेशन) के प्रदेश सचिव व पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड जनार्दन प्रसाद ने रविवार को साकची कुशवाहा भवन में प्रेस वार्ता दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान धरना प्रदर्शन कर सरकार की गलत नीतियों पर विरोध जताया जायेगा. प्रसाद ने कहा कि मनरेगा, शिक्षा में कटौती की जा रही है. राज्य में मजदूरों का पलायन जारी है. स्थानीयता नीति न होने से राज्य में रिक्त पद नहीं भरे जा रहे हैं. राज्य सरकार पहले स्थानीयता नीति तय करे. वर्तमान में जो मानदेय की परिपाटी चल रही है, उसे बंद किया जाये. सरकार स्थायी बहाली करे और समान कार्य के लिए समान वेतन दे. राज्य में खेती को बढ़ावा मिले. इस मौके पर माले जिला सचिव व राज्य कमेटी सदस्य ओम प्रकाश सिंह, जिला सदस्य भरत प्रसाद यादव, एसके राय, बीएन प्रसाद आदि उपस्थित थे.
