जटाझोपड़ी में सीएम का पुतला फूंका- फोटो डीएस 1
जमशेदपुर. बागबेड़ा क्षेत्र के जटाझोपड़ी में आदिवासी सेंगेल अभियान ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने भाजपा और एनडीए के झारखंडी विरोधी डोमिसाइल प्रारूप का विरोध किया. अभियान के सोनाराम सोरेन ने कहा कि यह झारखंडियों को उजाड़ने का षडयंत्र है. पुतला दहन में मंगल अलडा, एसएस टुडू, मंगल पाडे़या, गोकुल चंद्र हांसदा, […]
जमशेदपुर. बागबेड़ा क्षेत्र के जटाझोपड़ी में आदिवासी सेंगेल अभियान ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने भाजपा और एनडीए के झारखंडी विरोधी डोमिसाइल प्रारूप का विरोध किया. अभियान के सोनाराम सोरेन ने कहा कि यह झारखंडियों को उजाड़ने का षडयंत्र है. पुतला दहन में मंगल अलडा, एसएस टुडू, मंगल पाडे़या, गोकुल चंद्र हांसदा, अर्जुन मार्डी, लोबो टुडू, विश्वनाथ मुर्मू, जमुना सोरेन, माया मार्डी, सुमित्रा सोरेन, देवला मार्डी, मायनो बेसरा, मनी मार्डी, जोबा मार्डी, नानी सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.