जुगसलाई से दुकानदार लापता, नोट मिला (तस्वीरे मनमोहन की है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई एमइ स्कूल रोड में रहने वाला सह कोल्ड ड्रिंक दुकानदार विकास गुप्ता (30) लापता हो गया है. वह कुछ रुपये भी लेकर गया है. उसने तीन पन्नों का दोनों तरफ नोट लिख छोड़ा है. जिसमें कई तरह की बातें लिखी गयी हैं. विकास के परिजनों ने इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई एमइ स्कूल रोड में रहने वाला सह कोल्ड ड्रिंक दुकानदार विकास गुप्ता (30) लापता हो गया है. वह कुछ रुपये भी लेकर गया है. उसने तीन पन्नों का दोनों तरफ नोट लिख छोड़ा है. जिसमें कई तरह की बातें लिखी गयी हैं. विकास के परिजनों ने इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. छानबीन में विकास के मानसिक रुप से विक्षिप्त होने की बात भी सामने आयी है. विकास घर से 21 मार्च की सुबह 11 बजे निकला था. पुलिस के मुताबिक विकास की फुफेरी बहन गुड्डी ने इलाहाबाद में सुसाइड किया है. उसके बाद वह गुमशुम रहने लगा था. चिट्टी में जिक्र है कि वह भी भगवान के पास जाना चाहता है. अपने भाई तथा पड़ोस के राजा को देखभाल करने की बात कही है. चिट्ठी में कई तरह की बातें लिखी हैं.