पीएसपी सिन्हा अध्यक्ष, सुधीर सचिव निर्वाचित फोटो अशोक 1, 2,3,4 नाम से सिटी में

संवाददाता, जमशेदपुर मानगो- डिमना रोड स्थित वाटिका ग्रीन सिटी वेलफेयर सोसाइटी चुनाव में पीएसपी सिन्हा अध्यक्ष, सुधीर मिश्रा सचिव और प्रकाश पटवारी सह कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. सोसाइटी के 14 में से 3 पद पर रविवार को पार्क परिसर में एमके विश्वास, डॉ दता की देखरेख में चुनाव में हुआ. अन्य 11 पदों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 11:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर मानगो- डिमना रोड स्थित वाटिका ग्रीन सिटी वेलफेयर सोसाइटी चुनाव में पीएसपी सिन्हा अध्यक्ष, सुधीर मिश्रा सचिव और प्रकाश पटवारी सह कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. सोसाइटी के 14 में से 3 पद पर रविवार को पार्क परिसर में एमके विश्वास, डॉ दता की देखरेख में चुनाव में हुआ. अन्य 11 पदों पर सहमति बनने के बाद चुनाव नहीं कराया गया. दोपहर 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक मतदान हुआ. मतदान में सोसाइटी के सदस्य सह जुगसलाई विधानसभा के विधायक रामचंद्र सहिस सहित 318 सदस्यों ने भाग लिया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीएसपी सिन्हा ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता सबको साथ लेकर चलने की होगी. चुनाव परिणाम (एक नजर में) अध्यक्ष एक पद पीएसपी सिन्हा : 120 जी किशोर : 107 सचिव सुधीर मिश्रा : 142 अनिल कुमार : 85 सह कोषाध्यक्ष प्रकाश पटवारी : 135राधे श्याम तिवारी : 84———————-वाटिका ग्रीन सिटी वेलफेयर सोसाइटी नयी कार्यकारिणी ( 2015-17) अध्यक्ष : पीएसपी सिन्हाउपाध्यक्ष : एनके भगत, एन पटनायक, केके सिंह, वरुण शर्मा सचिव : सुधीर मिश्रा सह सचिव : श्रवण सिंह, जीपी तिवारी, एसके बर्मा, टीएस लिबरो कोषाध्यक्ष : बीके ठाकुर सह कोषाध्यक्ष : प्रकाश पटवारी कल्चर सचिव : एसएन मिश्रा कल्चर संयुक्त सचिव : एनएम प्रसाद

Next Article

Exit mobile version