विजया गार्डेन में ‘फाइन लाइन’ का उदघाटन
फोटो दूबे जी 1जमशेदपुर. बारीडीह विजया गार्डेन में रविवार को फाइन लाइन आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन आइएसडब्ल्यूपी के जीएम इंद्रजीत सूरी ने किया. उन्होंने कहा कि किसी भी घर या अपार्टमेंट को सुंदर बनाने में आर्किटेक्ट का अहम योगदान होता है. आज जिस तरह से जगह की कमी हो रही […]
फोटो दूबे जी 1जमशेदपुर. बारीडीह विजया गार्डेन में रविवार को फाइन लाइन आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन आइएसडब्ल्यूपी के जीएम इंद्रजीत सूरी ने किया. उन्होंने कहा कि किसी भी घर या अपार्टमेंट को सुंदर बनाने में आर्किटेक्ट का अहम योगदान होता है. आज जिस तरह से जगह की कमी हो रही है इसमें आर्किटेक्ट के साथ ही इंटीरियर डिजाइनर का रोल बढ़ गया है. इसमें फाइन लाइन अहम रोल निभायेगा. मौके पर फाइन लाइन के प्रोपराइटर शेखर कुमार ने कहा कि 2004 से कंपनी का संचालन किया जा रहा था. विजया गार्डेन स्थित साईं कॉम्पलेक्स को हेड ऑफिस बनाया जायेगा. इस दौरान ग्रीन प्लाइ से विकास कुमार, सेंचुरी प्लाइ से आफताब, ट्रू वुड से गौरव गुलाटी व अन्य उपस्थित थे.