चैता में लहराया रिवाल्वर
जमशेदपुर.डिमना रोड स्थित आरवीएस स्कूल के सामने शनिवार की रात आयोजित चैता में खुलेआम हथियार लहराये गये और फायरिंग की गयी. न्यूज चैनलों में फायरिंग की खबर दिखाये जाने के बाद एसएसपी एवी होमकर ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने पटमदा डीएसपी अमित कुमार को इसकी जांच के आदेश दिये हैं. शनिवार रात बिहार-यूपी […]
रात लगभग दो बजे के बाद चैता में शामिल नर्तकियों के नृत्य और गीत के बीच कुछ लोग मंच पर आ गये और हाथों में रिवाल्वर निकाल कर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. पहले कुरता पहने एक व्यक्ति ने रिवाल्वर से फायरिंग की. दो-तीन राउंड फायरिंग के बाद उस व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति ने रिवाल्वर ले लिया और फायरिंग की.
उस व्यक्ति को देख कर एक अन्य व्यक्ति ने भी अपने पास रखे रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की. बताया जाता है कि फायरिंग करने वाले कुछ ट्रांसपोर्टर व बिल्डर थे. जिस रिवाल्वर से फायरिंग की गयी वह लाइसेंसी था. पहले फायरिंग करने वाले व्यक्ति का लाइसेंसी हथियार नहीं था, बल्कि उसने अपने साथी से मांग कर फायरिंग की थी. चैता को लेकर वहां काफी भीड़ जुटी थी और खुलेआम फायरिंग से सभी भौचक रह गये. मामला जानकारी में आने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. लाइसेंसी हथियार होने की स्थिति में लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई के लिए कहा है.