अंशु और संतोषी को दफनाया गया

जमशेदपुर: हरहरगुट्ट सोमाय झोपड़ी में दीवार गिरने से मृत पांच साल के अंशु दास और नौ साल की उसकी बहन संतोषी दास के शव को बुधवार को घाघीडीह जेल के पीछे कब्रिस्तान में दफना दिया गया. शव दफनाने के दौरान मृत अंशु व संतोषी के चाचा हेमंत दास, झामुमो नेता रमेश हांसदा, झाविमो नेता नरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 8:16 AM

जमशेदपुर: हरहरगुट्ट सोमाय झोपड़ी में दीवार गिरने से मृत पांच साल के अंशु दास और नौ साल की उसकी बहन संतोषी दास के शव को बुधवार को घाघीडीह जेल के पीछे कब्रिस्तान में दफना दिया गया. शव दफनाने के दौरान मृत अंशु व संतोषी के चाचा हेमंत दास, झामुमो नेता रमेश हांसदा, झाविमो नेता नरेश मुमरू, छोटराय मुमरू, कृष्णा पात्रो, सपन, भाजपा नेता सुबोध झा समेत बस्ती के तमाम लोग मौजूद थे. इसके पहले पुलिस ने दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. उल्लेख्य है कि मंगलवार की रात प्रताप दास के घर की दीवार गिर गयी थी. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी थी. घायल प्रताप दास व प्रताप की पत्नी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

विधायक मेनका सरदार ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि के रूप में पांच हजार रुपये दिये. विधायक ने एसडीओ, बीडीओ और सीओ से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और इंदिरा आवास बनवा कर देने को कहा है. बीडीओ ने इस मामले में सीओ से रिपोर्ट मिलते ही उचित कार्रवाई का भरोसा जताया है. वहीं, श्री झा ने कहा कि विधायक ने शिविर में रह रहे प्रभावितों की मदद के लिए दस हजार रुपये बागबेड़ा महानगर विकास समिति को दिया है.

अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज
इधर दीवार गिरने से दो बच्चों की हुई मौत के मामले में बागबेड़ा थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. मृतक अंशु दास तथा संतोषी दास के पिता प्रताप दास के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version