जॉब ऑफर दे रहीं एजेंसियों का बन रहा डाटाबेस

जमशेदपुर: नौकरी के नाम पर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी से चिंतित जमशेदपुर पुलिस ने प्रोटेक्टर एंड इमीग्रेंट एक्ट के तहत जॉब ऑफर कर रही कंपनियों को सीधे रिक्रूट करने के नियम का कड़ाई से पालन कराने का सकरुलर जारी किया है. कोई भी एजेंसी मध्यस्थ की भूमिका में नहीं रहेगी. इसके अलावा खाड़ी देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 8:18 AM

जमशेदपुर: नौकरी के नाम पर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी से चिंतित जमशेदपुर पुलिस ने प्रोटेक्टर एंड इमीग्रेंट एक्ट के तहत जॉब ऑफर कर रही कंपनियों को सीधे रिक्रूट करने के नियम का कड़ाई से पालन कराने का सकरुलर जारी किया है. कोई भी एजेंसी मध्यस्थ की भूमिका में नहीं रहेगी. इसके अलावा खाड़ी देशों में जॉब ऑफर कर रही एजेंसियों का जैसे-जैसे पता चल रहा है, पुलिस उसका डाटाबेस बना रही है.

अतीत के मामलों से सबक लेते हुए पुलिस ने यह फैसला लिया. एक माह पूर्व सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में ऐसी एजेंसियों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था. डीएसपी जसिता केरकेट्टा ने यह सूचना साझा करते हुए जानकारी दी थी कि साक्षात्कार के लिए बुला कर युवाओं से कई वादे एजेंसी करती है.

जिसके एवज में उनसे रकम भी ली जाती है. बाद में उन्हें गुमराह किया जाता है, ऐसी स्थिति में पुलिस के पास भी कुछ करने के लिए नहीं रहता, क्योंकि एजेंसी अपना कार्यालय बंद कर चली जाती है.