कांग्रेस का कोल्हान प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी

जमशेदपुर: चाईबासा में आगामी 31 अगस्त को कांग्रेस का कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हो रहा है. कांग्रेस प्रभारी डॉ बीके हरि प्रसाद सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें सांसद सुबोधकांत, प्रदीप बलमुचू, मंत्री राजेंद्र प्रसाद, गीताश्री उरांव, बन्ना गुप्ता आदि शामिल होंगे. इसे लेकर बुधवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में बैठक हुई, जिसमें हर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 8:18 AM

जमशेदपुर: चाईबासा में आगामी 31 अगस्त को कांग्रेस का कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हो रहा है. कांग्रेस प्रभारी डॉ बीके हरि प्रसाद सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें सांसद सुबोधकांत, प्रदीप बलमुचू, मंत्री राजेंद्र प्रसाद, गीताश्री उरांव, बन्ना गुप्ता आदि शामिल होंगे.

इसे लेकर बुधवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में बैठक हुई, जिसमें हर प्रखंड से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लाने पर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में सम्मेलन तैयारी को लेकर बने कोर कमेटी के सदस्य सह विधायक बन्ना गुप्ता, अशोक चौधरी, प्रदेश के पूर्व महासचिव राजेश शुक्ला, राकेश तिवारी, जिला अध्यक्ष रवींद्र झा, वरीय नेता रामाश्रय प्रसाद, कमलेश कुमार पांडेय, आनंदमय पात्रो, संजय यादव, जम्मी भास्कर, महिला नगर अध्यक्ष मंजीत आनंद, अमर मिश्र समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बास्को बेसरा कांग्रेस में शामिल होंगे त्नसम्मेलन में बास्को बेसरा के अलावा भोजपुरी संघ के नेता आनंद बिहारी दुबे समेत दूसरे कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version