पेयजल का संकट गहराने लगा
संवाददाता, किरीबुरूगरमी बढ़ने के साथ ही शहर में पेयजल का संकट गहराने लगा है. शहर में आम दिनों की तुलना में पानी की सप्लाइ कम मात्रा एवं काफी कम प्रेशर के साथ की जा रही है. इसकी मुख्य वजह कारो नदी के जल स्तर में भारी गिरावट एवं पंप हाउस तथा फिल्टर प्लांट की मोटर […]
संवाददाता, किरीबुरूगरमी बढ़ने के साथ ही शहर में पेयजल का संकट गहराने लगा है. शहर में आम दिनों की तुलना में पानी की सप्लाइ कम मात्रा एवं काफी कम प्रेशर के साथ की जा रही है. इसकी मुख्य वजह कारो नदी के जल स्तर में भारी गिरावट एवं पंप हाउस तथा फिल्टर प्लांट की मोटर व पंप में आये दिन खराबी आना है. दूसरी तरफ शहर में बिछी पाइप लाइन काफी जर्जर स्थिति में है. दर्जनों स्थानों पर अवैध टेपिंग की गयी है. जिस वजह से पानी केप्रेशर में भारी गिरावट व शुद्ध पेयजल नहीं मिलना बड़ी वजह बतायी जा रही है. सेल प्रबंधन के अधिकारी का भी मानना है कि कारो नदी के जल स्तर को देखते हुए इस पर लंबे समय तक निर्भर नहीं रहा जा सकता है. पेयजल के लिए आने वाले दिनों में दूसरे विकल्प की भी तलाश जरूरी है. दूसरी तरफ घाघरथी झरना के जलस्रोत में भी भारी गिरावट देखी जा रही है.