बड़ाजामदा में सदस्यता अभियान चला
फोटो25 नोवा 3 – बड़ाजामदा में सदस्यता अभियान चलाते भाजपाई.प्रतिनिधि, नोवामुंडीभाजपा नेता रिमु बहादुर के नेतृत्व में बड़ाजामदा में सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें 300 लोगों को भाजपा को ऑनलाइन सदस्यता दिलायी गयी. बड़ाजामदा में 1500 सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रिमु बहादुर ने बताया कि बड़ाजामदा पंचायत के सभी गांवों […]
फोटो25 नोवा 3 – बड़ाजामदा में सदस्यता अभियान चलाते भाजपाई.प्रतिनिधि, नोवामुंडीभाजपा नेता रिमु बहादुर के नेतृत्व में बड़ाजामदा में सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें 300 लोगों को भाजपा को ऑनलाइन सदस्यता दिलायी गयी. बड़ाजामदा में 1500 सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रिमु बहादुर ने बताया कि बड़ाजामदा पंचायत के सभी गांवों में भी कैंप लगा कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. एक हजार नये सदस्य बनाये गये हैं. शीघ्र ही टारगेट पूरा कर लिया जायेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता मंगल सिंह सुरेन अशोक दास, मदन गुप्ता, सूरज गुप्ता, राकेश राउत, शेख समीर, हर्षनाथ चौधरी, गणेश सोलंकी, राजा तिर्की, नंदी किशोर चौरसिया, राम विलास गुप्ता, बल्लू गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.