फैशन एप्स : कॉटन शर्ट

गर्मियों में सबकी फेवरेट कॉटन शर्टइन दिनों बाजार में कॉटन के बने कपड़ों की सबसे ज्यादा डिमांड है. लोग अपनी पसंद के हिसाब से कॉटन के अलग-अलग डिजायन के कपड़े खरीद रहे हैं. जहां तक बात है प्रोफेशनल गर्ल्स की तो उनके लिए यह बेहतरीन ड्रेस साबित हो रही है. लेकिन यह कोई आम कॉटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

गर्मियों में सबकी फेवरेट कॉटन शर्टइन दिनों बाजार में कॉटन के बने कपड़ों की सबसे ज्यादा डिमांड है. लोग अपनी पसंद के हिसाब से कॉटन के अलग-अलग डिजायन के कपड़े खरीद रहे हैं. जहां तक बात है प्रोफेशनल गर्ल्स की तो उनके लिए यह बेहतरीन ड्रेस साबित हो रही है. लेकिन यह कोई आम कॉटन शर्ट नहीं, ये अन्य कॉटन शर्ट से काफी अलग है. जहां दूसरी आम कॉटन शर्ट में कम बटन होते हैं वहीं इस शर्ट में कई बटनों को लगा कर नयी डिजाइन की गयी है. इसकी आस्तीनों को थ्री बाय फोर लेंथ दी गयी जो गर्मी के दिनों के लिए काफी आरामदायक है. इसके साथ ही बॉटम साइड्स पर लेसनुमा डिजायन दी गयी है जो शर्ट की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इस शर्ट की सबसे बड़ी खासियत है इसकी यूटिलिटी. इसे आप प्रोफेशनल और कैजुअल दोनों ही परपज में पहन सकते हैं.प्राइस : 650 रुपयेखासियत : कॉटन फैब्रिक, थ्री बाय फोर आस्तीन, बॉटम साइड्स पर लेस की डिजायन

Next Article

Exit mobile version