सोनम-सलमान ने बनाया नया रिकॉर्ड
मुंबई. सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. पहले फिल्म के शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस सोनम कपूर स्वाइन फ्लू से बीमार होकर सुर्खियों में आयी, तो कभी फिल्म के एक्टर सलमान सुर्खियों में रहे. हाल ही में फिल्म का एक गाना फिल्माया गया, जो बॉलीवुड का अब […]
मुंबई. सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. पहले फिल्म के शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस सोनम कपूर स्वाइन फ्लू से बीमार होकर सुर्खियों में आयी, तो कभी फिल्म के एक्टर सलमान सुर्खियों में रहे. हाल ही में फिल्म का एक गाना फिल्माया गया, जो बॉलीवुड का अब तक का सबसे लंबा गाना है. इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि डायरेक्टर सूरज पारिवारिक फिल्में और बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते हैं. खबरों के अनुसार इस फिल्म में टोटल नौ गाने है, जिनमें से एक 13 मिनट का गाना है. आपको बता दें कि इस गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. अहमद ने गाने के बारे में बताया कि इस फिल्म में हम आपके हैं कौन की तरह कोई अंताक्षरी नहीं है, न ही यह बाकी गानों का कॉम्बिनेशन होगा. बल्कि यह एक पूरा गाना है, जो फिल्म में है. साथ ही उन्होंने बताया की यह गाना फिल्म का अहम हिस्सा है, जो फिल्म की कहानी को आगे लेकर जाता हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान एक राजकुमार की भूमिका में हैं. साथ ही वह इस फिल्म में ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं.