116 विद्यार्थियों के बीच मुखिया ने किया पोशाक वितरित
फोटोआरजेएन 1 – पोशाक वितरण करते मुखिया.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेटो में वर्ग पहले से अष्टम तक पढ़ने वाले 116 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण मुखिया सालखन मांझी व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम चांपिया ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सालखन मुर्मू, घनश्याम चांपिया व अन्य मौजूद थे.बीडीओ ने […]
फोटोआरजेएन 1 – पोशाक वितरण करते मुखिया.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेटो में वर्ग पहले से अष्टम तक पढ़ने वाले 116 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण मुखिया सालखन मांझी व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम चांपिया ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सालखन मुर्मू, घनश्याम चांपिया व अन्य मौजूद थे.बीडीओ ने जविप्र दुकान का निरीक्षण कियाफोटोआरजेएन 2 – दुकान का निरीक्षण करते बीडीओ.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने प्रखंड क्षेत्र के नेटो गांव के जन वितरण प्रणाली दुकान (राजकुमार मुखी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दुकान का स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक चावल को देखा तथा ग्रामीणों से भी जानकारी ली. प्रविपा संतोष कुमार प्रजापति ने कहा कि चावल दिवस प्रति माह 25 एवं 15 तारीख को मनाया जाता है. चावल दिवस के अवसर पर चावल का वितरण हो रहा है, अथवा नहीं इसे देखने के लिए वे आये हुए थे.