वनों की रक्षा पर विचार-विमर्श, समिति गठित
फोटोआरजेएन 3 – बैठक में उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के कालाझरना गांव के चबूतरे पर ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान बुधराम लामाय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वनों की अंधाधुंध कटाई को रोकने पर विचार- विमर्श किया गया. वनों की रक्षा के लिए एक समिति का भी गठन किया गया. जिसका नाम जुलुंग वन सुरक्षा […]
फोटोआरजेएन 3 – बैठक में उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के कालाझरना गांव के चबूतरे पर ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान बुधराम लामाय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वनों की अंधाधुंध कटाई को रोकने पर विचार- विमर्श किया गया. वनों की रक्षा के लिए एक समिति का भी गठन किया गया. जिसका नाम जुलुंग वन सुरक्षा समिति कालाझरना रखा गया. इस समिति का सर्वसम्मति से पितराम सोय को अध्यक्ष, पितांबर सोय को सचिव, मिचराय सोय व सानो देवगम को कोषाध्यक्ष बनाया गया. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वनों की रक्षा के लिए अलग-अलग ग्रुप बना कर प्रतिदिन पहरेदारी की जायेगी. वन का पेड़ काटते समय पहरेदार यदि किसी व्यक्ति को पकड़ लेता है, तो जुर्माना भी किया जायेगा. राजनगर में टेलीफोन अदालत 30 कोप्रतिनिधि, राजनगरभारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से आगामी 30 मार्च को राजनगर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय प्रांगण में टेलीफोन लोक अदालत का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए राजनगर टेलीफोन टेक्नीकल ऑफिसर प्रेम रंजन ने बताया कि टेलीफोन लोक अदालत में वरिष्ठ महाप्रबंधक बीएन सिंह उपस्थित रहेंगे.