बिष्टुपुर और टेल्को के ब्रॉड बैंड बकायेदारों पर होगा केस

जमशेदपुर. बीएसएनएल ने बिष्टुपुर और टेल्को के ब्राड बैंड के बकायेदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर करने का फैसला किया है. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि बकायेदारों से कई बार भुगतान के लिए संपर्क किया गया, लेकिन वे टर्नअप नहीं हो रहे हैं. बकायेदारों में बिष्टुपुर के अमीन खान, लाजवती, प्रवीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:04 PM

जमशेदपुर. बीएसएनएल ने बिष्टुपुर और टेल्को के ब्राड बैंड के बकायेदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर करने का फैसला किया है. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि बकायेदारों से कई बार भुगतान के लिए संपर्क किया गया, लेकिन वे टर्नअप नहीं हो रहे हैं. बकायेदारों में बिष्टुपुर के अमीन खान, लाजवती, प्रवीण पांडेय, उत्पल सिंह राय, डॉ पूनम सिंह, विवेक खंभ, एयरकॉन सिस्टम इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, मिस्टर माइ फर्स्ट, लखमन सिंह, मनोज कुमार पांडेय, देवदीप सिंह, राहुल, सैय्यद राशिक जफर, एनजे इंडिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, कॉस्डिलेटेड पेनोमैटिक टूलस्को, प्रिंसिपल पीएनबी एस्सेट मैनेजर, गितेश कुमार गंगत्रा, कौशक कुमार भदानी, एमजे थॉमस, टेल्को के हरविंदर सिंह चंदन कुमार, सुधीर कुमार, परिमल सिंह, रेखा सिन्हा, रमन कुमार सिंह, चंद्रा भूषण प्रसाद, अन्नाग्राम इन्वेस्टमेंट सिक्योरिटी लिमिटेड, परमानंद मिश्रा व बी राधा कृष्णन पर 10 हजार से लेकर 55 हजार से अधिक का बकाया दर्शाया गया है.

Next Article

Exit mobile version