माता कात्यायिनी की पूजा के बाद भजन संध्या (जंवारा पूजा फोटो)
जमशेदपुर. सोनारी बुधराम मोहल्ला कमल चौक स्थित उपकार संघ में आयोजित नवरात्र जंवारा पूजा में बुधवार को माता कात्यायिनी का पूजन किया गया. संध्या आरती के बाद श्याम प्रचार संघ, श्याम सेवा संघ व मनोज पारिख और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के सुखरी गांव की भजन मंडली ने माता के जसगीत प्रस्तुत किये. इस अवसर पर […]
जमशेदपुर. सोनारी बुधराम मोहल्ला कमल चौक स्थित उपकार संघ में आयोजित नवरात्र जंवारा पूजा में बुधवार को माता कात्यायिनी का पूजन किया गया. संध्या आरती के बाद श्याम प्रचार संघ, श्याम सेवा संघ व मनोज पारिख और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के सुखरी गांव की भजन मंडली ने माता के जसगीत प्रस्तुत किये. इस अवसर पर बसंत साहू, बनवारी साहू, खेत्रमोहन साहू, अशोक साहू व सुदामा निषाद आदि उपस्थित थे.