टाटा-विशाखापत्तनम समर स्पेशल तीन अप्रैल से 9(डाक के लिए
फ्लैग- प्रत्येक शुक्रवार की दोपहर एक बजे टाटानगर से खुलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे बोर्ड ने टाटानगर और रांची से समर स्पेशल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है. टाटानगर-विशाखापत्तनम समर स्पेशल ट्रेन (08189/08190) तीन अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन कुल 13 फेरा चलेगी. ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार की दोपहर एक […]
फ्लैग- प्रत्येक शुक्रवार की दोपहर एक बजे टाटानगर से खुलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे बोर्ड ने टाटानगर और रांची से समर स्पेशल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है. टाटानगर-विशाखापत्तनम समर स्पेशल ट्रेन (08189/08190) तीन अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन कुल 13 फेरा चलेगी. ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार की दोपहर एक बजे टाटानगर से खुलेगी. यह 17 स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार की सुबह 10 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार की शाम 5.45 बजे विशाखापत्तनम से खुलेगी और रविवार सुबह 10.45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात स्लीपर, चार जनरल कोच होंगे. इसी तरह रांची-बनारस समर स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार की सुबह 11.35 बजे रांची से खुलेगी और रविवार रात 11.50 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं प्रत्येक सोमवार सुबह चार बजे बनारस से खुलेगी और सोमवार दोपहर 3.40 बजे रांची पहुंचेगी. इस संबंध में दपू रेलवे जीएम के निर्देश पर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है.रेलवे बोर्ड ने झारखंड में दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी है. इसमें टाटानगर-विशाखापत्तनम और रांची-बनारस इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एस घोष, जनसंपर्क अधिकारी, दपू रेलवे