बागबेड़ा में जंवारा पूजा आयोजित
जमशेदपुर. बागबेड़ा लाल बिल्डिंग शीतला मंदिर में श्री श्री जंवारा नवरात्रि छत्तीसगढ़ी महोत्सव समिति की ओर से जंवारा पूजा का आयोजन किया गया. इसके तहत पंचमी एवं षष्ठी तिथि (बुधवार) को स्कंदमाता एवं मां कात्यायनी की विधि-विधान के साथ पूजा की गयी. पूजा के पश्चात माता का शृंगार, संध्या आरती तथा अंत में स्थानीय सेवा […]
जमशेदपुर. बागबेड़ा लाल बिल्डिंग शीतला मंदिर में श्री श्री जंवारा नवरात्रि छत्तीसगढ़ी महोत्सव समिति की ओर से जंवारा पूजा का आयोजन किया गया. इसके तहत पंचमी एवं षष्ठी तिथि (बुधवार) को स्कंदमाता एवं मां कात्यायनी की विधि-विधान के साथ पूजा की गयी. पूजा के पश्चात माता का शृंगार, संध्या आरती तथा अंत में स्थानीय सेवा मंडली ने देवी के जस गीत एवं भजन गाये. आयोजन में अंकुर कुमार, टोनी वर्मा, वेदराम वर्मा, मुन्ना साहू, चंपा सिन्हा, नत्थूलाल वर्मा, संतोष साहू, रामू यादव, राजू पाल, मनी वर्मा, सतीश कुमार साहू, इतवारी वर्मा आदि का योगदान रहा.