एलबीएसएम के छात्रों ने फार्म में रियायत मांगी – फोटो डीएस 2

संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को केयू के कुलपति डा. आरपीपी सिंह से मुलाकात की. पार्ट थ्री के एसटी छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरने मंे रियायत देने की मांग की. ज्ञात हो कि फॉर्म भरने में रियायत नहीं देने के विरोध में मंगलवार को कॉलेज प्रांगण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को केयू के कुलपति डा. आरपीपी सिंह से मुलाकात की. पार्ट थ्री के एसटी छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरने मंे रियायत देने की मांग की. ज्ञात हो कि फॉर्म भरने में रियायत नहीं देने के विरोध में मंगलवार को कॉलेज प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया था. कुलपति डा. आरपीपी सिंह ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगे जायज है. इस मामले में जल्द ही विचार विमर्श कर समाधान निकाला जायेगा. वहीं एलबीएसएम कॉलेज में पीजी एवं बीएड विभाग खोलने की पहल की जा रही है. छात्रों के वार्ता के दौरान प्रो. वीसी-डा. शुक्ला मोहंती मौजूद थीं. एलबीएसएम कॉलेज की ओर छात्रों के साथ प्रो. डा. आरके चौधरी गये थे. कुलपति से मिलने वालों में मेघनाथ सोरेन, अनिल सोरेन, इंद्र हेंब्रम, संजीव कुमार टुडू, सुखलाल सरदार, अजय देवगम, सूरज कुमार हेंब्रम, राजू हांसदा, सुनील मुर्मू, चंपई मार्डी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version