विसर्जन जुलूस में बंटेगा चना शरबत

श्याम कृपा मंडल करेगा आयोजनजमशेदपुर : कदमा स्थित श्री श्याम कृपा मंडल राम नवमी ध्वजा विसर्जन के दिन (29 मार्च को) चना एवं शरबत का वितरण करेगा. मंडल की कदमा में हुई एक बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. इस आयोजन में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद मुख्य अतिथि होंगे. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:04 PM

श्याम कृपा मंडल करेगा आयोजनजमशेदपुर : कदमा स्थित श्री श्याम कृपा मंडल राम नवमी ध्वजा विसर्जन के दिन (29 मार्च को) चना एवं शरबत का वितरण करेगा. मंडल की कदमा में हुई एक बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. इस आयोजन में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद मुख्य अतिथि होंगे. बैठक में सभी सदस्यों को आयोजन से संबंधित विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी गयीं.