भक्तों की पुरकार पर चली आयी शाकंभरी मइया …..(फोटो दूबेजी)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आये दिन नाचेन के …, मइया शेरों वाली की…, मइया का अवतार हो…, भक्तों की पुकार पर चली आयी शाकंभरी मइया… जैसे भजन गाती और नृत्य करतीं महिलाएं मां की भक्ति में लीन हो रही थीं. मौका था श्री श्री शाकंभरी माता की प्रथम मंगल पाठ के आयोजन का. मारवाड़ी महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:04 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आये दिन नाचेन के …, मइया शेरों वाली की…, मइया का अवतार हो…, भक्तों की पुकार पर चली आयी शाकंभरी मइया… जैसे भजन गाती और नृत्य करतीं महिलाएं मां की भक्ति में लीन हो रही थीं. मौका था श्री श्री शाकंभरी माता की प्रथम मंगल पाठ के आयोजन का. मारवाड़ी महिला मंच टेल्को शाखा और शाकंभरी माता परिवार टाटानगर द्वारा गोलमुरी के श्री शिव मंदिर में बुधवार को मंगल पाठ हुआ. जिसमें कलाकार मनोज शर्मा एंड टीम ने मंगल पाठ के साथ भजनों की प्रस्तुति दी. मां का हुआ शृंगारकार्यक्रम की शुरुआत माता की ज्योत प्रज्ज्वलित कर की गयी. जिसके बाद मां का भव्य शृंगार किया गया और छप्पन भोग चढ़ाये गये. भक्तों द्वारा माता का भव्य दरबार सजाया गया. 101 महिलाओं ने माता का मंगल पाठ किया गया. सभी महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में लाल चुनर ओढ़े थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रकांता पल्सानिया, नीलू हरनाथका, सुनील पल्सानिया, मनीषा काउंटिया, शिल्पी अग्रवाल व अन्य का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version