टीइपीएल के कैशियर से लूटपाट का मामला

1.65 लाख रुपये लुटने से बचासंवाददाता, गालूडीहगालूडीह थाना क्षेत्र के बराज कॉलोनी में स्थित त्रिवेणी इंजीकोनर्स प्राइवेट लिमिटेड (टीइपीएल) नामक नहर निर्माण करने वाली ठेका कंपनी के कार्यालय में घटना के वक्त कैशियर बीएन मित्रा और सुपरवाइजर संदीप कुमार सिंह थे. बाहर कई मजदूर काम कर रहे थे. कंपनी के साइड इंचार्ज छबिला सिंह भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 10:04 PM

1.65 लाख रुपये लुटने से बचासंवाददाता, गालूडीहगालूडीह थाना क्षेत्र के बराज कॉलोनी में स्थित त्रिवेणी इंजीकोनर्स प्राइवेट लिमिटेड (टीइपीएल) नामक नहर निर्माण करने वाली ठेका कंपनी के कार्यालय में घटना के वक्त कैशियर बीएन मित्रा और सुपरवाइजर संदीप कुमार सिंह थे. बाहर कई मजदूर काम कर रहे थे. कंपनी के साइड इंचार्ज छबिला सिंह भी बाहर बैठे थे, परंतु सभी को लूट की भनक तब मिली, जब लुटेरों के जाने के बाद कैशियर ने चिल्लाया. कैशियर ने बताया कि प्रति सप्ताह मंगल या बुधवार को वेतन भुगतान किया जाता है. पैसे दो भाग में थे. एक काले रंग के बैग में और दूसरा प्लास्टिक बैग में काली रंग के बैग में 1,34,800 रुपये थे, जिसकी लूट हुई. बाकी रुपये करीब 1,65, 200 लुटने से बच गया. इन रुपयों में कुछ भुगतान हो चुका था. बताया गया कि प्रति सप्ताह पांच से छह लाख तक मजदूरों और आपूर्तिकर्ताओं के बीच भुगतान कंपनी करती है. दिन दहाड़े लूट से कंपनी के लोग सहम गये हैं. पुलिसिया सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है.——————————————त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के गालूडीह कैंप में लूट कांड की घटना घटी है. पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए छापामारी शुरू कर दी है. जल्द ही लुटेरे पुलिस के गिरफ्त में होंगे. शैलेंद्र कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी———————————————-