बिरसानगर : पति से नाराज हो लगायी आग, मौत
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन वन बी में पति से नाराज महिला तुंबा बारीक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. तुंबा ने 21 मार्च को अपने घर में आग लगायी थी. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा था. इस संबंध में बिरसानगर थाने में तुंबा के परिवारवालों ने पति के खिलाफ मौखिक शिकायत की है. पुलिस के […]
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन वन बी में पति से नाराज महिला तुंबा बारीक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. तुंबा ने 21 मार्च को अपने घर में आग लगायी थी. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा था. इस संबंध में बिरसानगर थाने में तुंबा के परिवारवालों ने पति के खिलाफ मौखिक शिकायत की है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने लव मैरेज की थी.