17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी के मरीज समय पर इलाज करायें : मुखिया

पटमदा में विश्व टीबी दिवस पर कार्यक्रम आयोजितदर्जनों टीबी पेसेंट का इलाज कर टीएसआरडीएस संस्थान ने दवाइयां दीपटमदा. पटमदा के जल्ला बीआरसी भवन परिसर में बुधवार को टाटा स्टील के टीएसआरडीएस द्वारा आयोजित विश्व टीबी दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया कृष्णा पद सिंह ने कहा कि टीबी के मरीज समय पर अपना इलाज […]

पटमदा में विश्व टीबी दिवस पर कार्यक्रम आयोजितदर्जनों टीबी पेसेंट का इलाज कर टीएसआरडीएस संस्थान ने दवाइयां दीपटमदा. पटमदा के जल्ला बीआरसी भवन परिसर में बुधवार को टाटा स्टील के टीएसआरडीएस द्वारा आयोजित विश्व टीबी दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया कृष्णा पद सिंह ने कहा कि टीबी के मरीज समय पर अपना इलाज करायें, ताकि बीमारी आगे न फैले. मुखिया विजय सिंह ने कहा कि इलाज के अभाव में टीबी जैसे बीमारी से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है. टीबी पेसेंट इस बीमारी से न शरमायें. क्रशर भट्ठा, ईंट भट्ठा, पत्थर खदान आदि प्रदूषण वाले इलाके में काम करने वाले मजदूर हमेशा सावधानी बरतें. टीएसआरडीएस के ददन सिंह ने कहा कि टाटा स्टील के सहयोग से पटमदा व बोड़ाम के दर्जन भर गांवों में चल चिकित्सा वाहन व साप्ताहिक कैंप लगा कर टीबी समेत कई बीमारियों की नि:शुल्क जांच कर दवाइयां दी जाती है. क्षेत्र के लोग इसका लाभ ले और समय पर चिकित्सा भी करवायें, ताकि टीबी से होने वाली मृत्यु को हम रोक सके. इस मौके पर डॉ सीआर सरदार, डॉ सुमन राजगुरु, दीनबंधु सिंह, कालीराम सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel