पटमदा व कमलपुर में भाजपाइयों ने सदस्यता अभियान चलाया
पटमदा : पटमदा व कमलपुर मंडल के विभिन्न गांवों में बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान में दर्जनों पुरुष महिलाओं को भाजपा का सदस्य बनाया गया. अभियान पटमदा मंडल के अगुंइडांगरा, बस्ती पटमदा, महुलवना, लछीपुर गांव में चलाया गया. वहीं दूसरी और कमलपुर मंडल […]
पटमदा : पटमदा व कमलपुर मंडल के विभिन्न गांवों में बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान में दर्जनों पुरुष महिलाओं को भाजपा का सदस्य बनाया गया. अभियान पटमदा मंडल के अगुंइडांगरा, बस्ती पटमदा, महुलवना, लछीपुर गांव में चलाया गया. वहीं दूसरी और कमलपुर मंडल के काटिन बांगुड़दा व भुनि गांव में चलाया गया. इस मौके पर पटमदा मंडल अध्यक्ष वासुदेव मंडल, कमलपुर मंडल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, संजीव मुखर्जी, अप्पा राव, इंद्रजीत दत्ता, मंटू दत्ता, भवतारण सिंह, निर्मल पाउड़ी, कृपा सिंधु महतो, विश्वजीत कुंभकार मंगल राम, जितु मरांडी आदि उपस्थित थे.