टाटा की यह ऑटोमेटिक कार धूम मचा देगी

नयी दिल्ली. टाटा मोटर्स एक ऐसी कार लाने जा रही है, जो ऑटोमेटिक गियर वाली होगी और भारत की सबसे सस्ती कार होगी. यह कार टाटा मोटर्स की नैनो ही है, लेकिन इसे ‘नैनो ट्विस्ट’ का नाम दिया गया है. यह कार अभी तैयारी के दौर से गुजर रही है और गुजरात के सानंद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 12:05 AM

नयी दिल्ली. टाटा मोटर्स एक ऐसी कार लाने जा रही है, जो ऑटोमेटिक गियर वाली होगी और भारत की सबसे सस्ती कार होगी. यह कार टाटा मोटर्स की नैनो ही है, लेकिन इसे ‘नैनो ट्विस्ट’ का नाम दिया गया है. यह कार अभी तैयारी के दौर से गुजर रही है और गुजरात के सानंद में विकसित हो रही है. इसमें वहीं इंजन है, जो नैनो में है यानी 624 सीसी का एमपीएफआइ. यह इंजन 37बीएचपी की ताकत पैदा करेगा. कंपनी इस कार को नए रंग-रूप में पेश करेगी और इसका हेडलैंप भी अलग तरह का होगा. इसमें फॉग लैंप भी लगाए जायेंगे. इसके आगे-पीछे के बंपर अलग तरह के होंगे. यह कार सामान्य नैनो से महज 40,000 रु पये ज्यादा की कीमत पर उपलब्ध होगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्राइव करने के लिए यह बेहतरीन कार होगी. इसकी माइलेज भी नैनो की तरह ही होगी.