मर्चेंट मिल के कुछ सेक्शन आउटसोर्स होगा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से टाटा वर्कर्स यूनियन को कंपनी के मर्चेंट मिल डिपार्टमेंट के री-ऑर्गेनाइजेशन का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसके तहत मर्चेंट मिल के कई सेक्शन को आउटसोर्स करने का प्रस्ताव है. इसमें मुख्य रूप से रोल टर्निंग शॉप को आउटसोर्स करने, इस विभाग के इंजीनियरिंग सर्विसेज में साफ-सफाई […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से टाटा वर्कर्स यूनियन को कंपनी के मर्चेंट मिल डिपार्टमेंट के री-ऑर्गेनाइजेशन का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसके तहत मर्चेंट मिल के कई सेक्शन को आउटसोर्स करने का प्रस्ताव है. इसमें मुख्य रूप से रोल टर्निंग शॉप को आउटसोर्स करने, इस विभाग के इंजीनियरिंग सर्विसेज में साफ-सफाई का काम भी पूरी तरह ठेके पर देने का प्रस्ताव दिया गया है. दोनांे सेक्शन में मैनपावर कम करने की योजना है. यह प्रस्ताव पूर्ववर्ती कमेटी में भी भेजी गयी थी, जिसको फिर से यूनियन के पास भेजा गया है. इस पर अब तक कोई ठोस वार्ता नहीं हुई है. बताया जता है कि मैनेजमेंट के स्तर पर इसको लेकर बातचीत संभावित है. दोनों विभागों के संबंधित सेक्शन को अगर आउटसोर्स किया जाता है तो 50 से अधिक कर्मचारी सरप्लस होंगे. कई अन्य विभागों के काम आउटसोर्स होंगेमैनेजमेंट की ओर से कई विभागों के काम को भी आउटसोर्स करने की तैयारी की गयी है. इस कड़ी में आरएमएम विभाग में वैकेंसी को नहीं भरा जा रहा है. क्रेन ऑपरेटरों के काम को भी आउटसोर्स किया जायेगा, जबकि सीएमजी के गठन को नये वित्तीय वर्ष में फाइनल कर लिया जाना है. ट्यूब डिवीजन में कुछ और कर्मचारियों के सरप्लस किये जाने की तैयारी है. वीपी स्तर पर आज यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंगटाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद अपनी पूरी टीम के साथ गुरु वार वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज से मिलेंगे. इसके अलावा वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी से भी उनकी मुलाकात होने जा रही है. इसके बाद शाम के वक्त वे लोग वाइस प्रेसिडेंट सीएसआइ से भी मिलेंगे. यह परिचयात्मक मीटिंग होगी.