वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पोटका के डोकारसाई मनरेगा घोटाले की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है. आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि डाकघर में एक ही व्यक्ति ने अंगूठे का निशान लगा कर 10. 33 लाख की निकासी कर ली गयी. निकासी करने वाले व्यक्ति की पड़ताल की जा रही है. पोटका के डोकारसाई में मनरेगा की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत अलग-अलग संगठनों द्वारा की गयी थी. डीआरडीए के पूर्व निदेशक मनोज कुमार ने जांच में गड़बड़ी नहीं होने की रिपोर्ट दी थी. इसके बाद पुन: डीडीसी अजीत शंकर ने जांच की थी और जांच रिपोर्ट में घोटाला होने की पुष्टि की थी. इसके बाद पुन: एसओआर अनिल कुमार राय एवं आइटीडीए के परियोजना निदेशक को जांच की जिम्मेवारी दी गयी. दोनों की जांच में भी गड़बड़ी की पुष्टि हुई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक तबादला हुआ. पुन: गहनता से जांच का जिम्मा आइटीडीए के परियोजना निदेशक को दिया गया है जिसकी जांच में डाक घर में फरजीवाड़ा कर निकासी की बात सामने आयी है. उल्लेखनीय है कि आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश कुमार महतो इस मामले को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की है.
Advertisement
डोकारसाई घोटाला: एक ही व्यक्ति ने अंगूठे का निशान लगा कर की निकासी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पोटका के डोकारसाई मनरेगा घोटाले की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है. आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि डाकघर में एक ही व्यक्ति ने अंगूठे का निशान लगा कर 10. 33 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement