कुश्ती प्रतियोगिता रहेगा मुख्य आकर्षण (फोटो एमएम की)
स्थापना-1970संस्थापक- स्व. बीके त्रिवेदीलाइसेंसी- नितिन चंद्र त्रिवेदीअध्यक्ष- उदय प्रताप सिंहउपाध्यक्ष- अंबिका पांडेय, अभिनंदन सिंह, विजय श्रीवास्तवमहामंत्री- संतोष मूनकाअखाड़ा प्रभारी- तरुण सिंह, प्रमोद ठाकुरकोषाध्यक्ष- बटेश्वर पांडेयसदस्य- राजेश गुप्ता, हंसराज, अजीत, चंदन, राकेश, संतोष मुख्य आकर्षण- सड़क के दोनों ओर 101 झंडे से सज्जा, विद्युत सज्जा, शस्त्र प्रदर्शन और कुश्ती प्रतियोगिता.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के रामनवमी अखाड़ों में […]
स्थापना-1970संस्थापक- स्व. बीके त्रिवेदीलाइसेंसी- नितिन चंद्र त्रिवेदीअध्यक्ष- उदय प्रताप सिंहउपाध्यक्ष- अंबिका पांडेय, अभिनंदन सिंह, विजय श्रीवास्तवमहामंत्री- संतोष मूनकाअखाड़ा प्रभारी- तरुण सिंह, प्रमोद ठाकुरकोषाध्यक्ष- बटेश्वर पांडेयसदस्य- राजेश गुप्ता, हंसराज, अजीत, चंदन, राकेश, संतोष मुख्य आकर्षण- सड़क के दोनों ओर 101 झंडे से सज्जा, विद्युत सज्जा, शस्त्र प्रदर्शन और कुश्ती प्रतियोगिता.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के रामनवमी अखाड़ों में मानगो स्थित तरुण सिंह (त्रिवेदी) अखाड़ा विशेष स्थान रखता है. त्रिवेदी अखाड़ा के नाम से चर्चित इस अखाड़े में इस साल नवमी की रात कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. पूरे शहर की नजर अखाड़ा के झंडा जुलूस पर रहती है. नवमी की रात अखाड़ा से झंडा पूजा के लिए निकाला जाता है जो क्षेत्र भ्रमण करते हुए मानगो बड़ा हनुमान मंदिर आता है.दशमी को झंडा जुलूस जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित अखाड़ा से निकल कर चेपापुल तक जाता है. चेपापुल में पारडीह से श्रमिक एकता बजरंग अखाड़ा का झंडा जुलूस आकर मिलता है. यह दृश्य राम-भरत मिलाप को दर्शाता है. इस मिलन के बाद दोनों झंडा जुलूस एक साथ बड़ा हनुमान मंदिर होते हुए स्वर्णरेखा नदी तट जाते हैं. लाइसेंसी नितिन चंद्र त्रिवेदी( शंभु) के अनुसार मानगो जवाहर नगर के रोड के दोनों ओर रामनवमी के झंडे से सज्जा की गयी है.
