वर्द्धमान का नटवार नाच रहेगा आकर्षण का केंद्र (फोटो 24 को एमएच दिया है)
स्थापना- 1964लाइसेंसी- बबुआ सिंहमुख्य संरक्षक-विकास सिंहअध्यक्ष-सुनील सिंहउस्ताद- नारायण रजकसचिव-संजय सिंह, कल्लू सिंहकोषाध्यक्ष -आलोक रंजनमुख्य आकर्षण- बाकुंड़ा की वानर सेना, खड़गपुर का डंका पार्टी, बंगाल के शस्त्र करतब दिखाने वाले खिलाड़ी, मिदनापुर का छऊ नृत्य, वर्द्धमान का नटवार नाच, मानगो पुल के दोनों ओर से लेकर मानगो चौक तक ध्वज सज्जा, विद्युत सज्जा.———-वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्वर्णरेखा […]
स्थापना- 1964लाइसेंसी- बबुआ सिंहमुख्य संरक्षक-विकास सिंहअध्यक्ष-सुनील सिंहउस्ताद- नारायण रजकसचिव-संजय सिंह, कल्लू सिंहकोषाध्यक्ष -आलोक रंजनमुख्य आकर्षण- बाकुंड़ा की वानर सेना, खड़गपुर का डंका पार्टी, बंगाल के शस्त्र करतब दिखाने वाले खिलाड़ी, मिदनापुर का छऊ नृत्य, वर्द्धमान का नटवार नाच, मानगो पुल के दोनों ओर से लेकर मानगो चौक तक ध्वज सज्जा, विद्युत सज्जा.———-वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित विजय बजरंग अखाड़ा में 1964 से रामनवमी झंडा पूजा तथा झंडा जुलूस निकाला जाता है. हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से झंडा जुलूस निकालने की तैयारी है. अखाड़ा के संरक्षक विकास सिंह के अनुसार इस वर्ष भी मानगो पुल के दोनों ओर से लेकर मानगो चौक तक ध्वज के साथ-साथ विद्युत सज्जा की जायेगी. नवमी को पगड़ी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि रहेंगे. नवमी की रात अखाड़ा से झंडा निकाला जायेगा जो झंडा पूजा के लिए मानगो स्थित बड़ा हनुमान मंदिर जायेगा. दशमी को झंडा जुलूस निकाला जायेगा जो मानगो चौक तक भ्रमण करने के बाद स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंचेगा. इस वर्ष बाकुंड़ा से वानर सेना को बुलाया गया है. साथ ही खड़गपुर का डंका पार्टी, हथियार का करतब दिखाने वाले खिलाड़ी और वर्द्धमान से नटवार नाच (घोड़ा बन कर डांस) टीम रहेगी.