डोकारसाई घोटाला: एक ही व्यक्ति ने अंगूठे का निशान लगा की निकासी

जमशेदपुर: पोटका के डोकारसाई मनरेगा घोटाले की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है. आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि डाकघर में एक ही व्यक्ति ने अंगूठे का निशान लगा कर 10. 33 लाख की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 7:16 AM
जमशेदपुर: पोटका के डोकारसाई मनरेगा घोटाले की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है. आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि डाकघर में एक ही व्यक्ति ने अंगूठे का निशान लगा कर 10. 33 लाख की निकासी कर ली गयी.

निकासी करने वाले व्यक्ति की पड़ताल की जा रही है. पोटका के डोकारसाई में मनरेगा की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत अलग-अलग संगठनों द्वारा की गयी थी. डीआरडीए के पूर्व निदेशक मनोज कुमार ने जांच में गड़बड़ी नहीं होने की रिपोर्ट दी थी. इसके बाद पुन: डीडीसी अजीत शंकर ने जांच की थी और जांच रिपोर्ट में घोटाला होने की पुष्टि की थी.

पुन: एसओआर अनिल कुमार राय एवं आइटीडीए के परियोजना निदेशक को जांच की जिम्मेवारी दी गयी. दोनों की जांच में भी गड़बड़ी की पुष्टि हुई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक तबादला हुआ. पुन: जांच का जिम्मा आइटीडीए के परियोजना निदेशक को दिया गया. जांच में फरजीवाड़ा कर निकासी की बात सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version